
फेफना। स्थानीय कस्बा में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दलित बस्ती स्थित रविदास मंदिर से निकली शोभायात्रा रेलवे क्रासिंग से होते हुए राजभर बस्ती से हुए चट्टी से पुनः रविदास मंदिर पर पहुंची। इसमें विभिन्न तरीके की झाँकिया सजाई गई थी। इस अवसर पर अन्नू, नवीन कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान केशव प्रसाद गुप्ता, कुंज बिहारी, अशोक भारती, मन्नू, सुशील कुमार, सुनील कुमार, रमेश राम, श्याम बिहारी राम, रवि राम अमीचन्द, बिजेंद्र, हरिन्द्र रमेश उर्फ खूटी, अभिमन्यु कुमार, दीपक कुमार, घुरा राम, उमा राम, श्रीभगवान आदि मौजूद रहे।

