Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : नाम हटा तो होगा बड़ा आंदोलन, बोले नारद


बलिया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण के नाम से बनारस स्थित पार्क को बेनिया बाग के नाम से करने के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में दिया गया। पत्रक में सपा नेताओं ने मांग किया कि स्व0 राजनारायण ने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आपातकाल की लड़ाई में भी अगली कतार में रहकर नेतृत्व किया और उस बेनिया बाग में गुलामी के प्रतीक के रूप में स्थित महारानी विक्टोरिया के मूर्ति को तोड़कर पूर्वांचल में स्वाधीनता की मसाल प्रज्ज्वलित की थी। उस राजनारायण के नाम को हटाकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को एवं आंदोलनकारियों के नाम को मिटाने का कुचक्र रचा है, जिसे हम समाजवादी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो सड़क पर उतर के जोरदार विरोध करेंगे। तत्काल राजनारायण जी का बोर्ड लगाया जाये और मोदी व योगी का नाम हटाया जाये।

जिलाधिकारी कार्यालय पर पत्रक देने के लिए उपस्थित समाजवादी साथियो और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि यह भाजपा सरकार भारत के आजादी के महानायक के नाम को कमतर करके और स्मृति स्थानों को बदल के अपने तरीके से इतिहास लिखना चाहती है। जबकि हकीकत है कि भाजपा के विचारधारा के लोग आजादी की लड़ाई में भी अंग्रेजों के साथ मिलकर आंदोलनकारियों का भेद बताने का काम करते थे। आज वर्तमान शासन ऐसे ही लोगों का महिमामंडन करने की कोशिश कर रहा है जिसका हम समाजवादी जमकर विरोध करते हैं।
इतिहास को तोड़ने और मरोड़ने से इतिहास में लिखी हुई बातों को नहीं मिटाया जा सकता पूरा देश जानता है कि देश की आजादी की लड़ाई और आपातकाल के समय राज नारायण जी ने तत्कालीन राजसत्ता को कोर्ट के साथ-साथ वोट से भी हराया था तब जाकर के इस देश में लोकतंत्र की नीव मजबूत हुई आज पुरे लोकतंत्र को कुचलने वाले लोग राज नारायण जी जैसे महापुरुष के नाम और उनके नाम पर इस्थित पार्क का नाम बदलकर अपनी मंशा जाहिर कर दिया है कि हम आज भी विदेशी ताकतों के चाटुकार ही है।
देश के चंद पूंजीपतियों के हाथों देश के सरकारी संस्थाओं को बेचने वाले लोग इस देश को पुनः गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए देखने के लिए आतुर है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि देश की जनता आज उनके द्वारा सत्ता मद में किए जा रहे इस कुकृत्य को देख रही है तथा समय का इंतजार कर रही है। समय आने पर जनता इनको ऐसा जवाब देगी की फिर कभी ये सत्ता में वापस नहीं आएंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री राय के साथ सैकड़ों समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *