
बलिया। स्थानीय नगर पालिका परिषद के सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्त के चुनाव कार्यालय पर समाजवादी नेताओं का जमावड़ा हुआ। इस दौरान सभी ने एक स्वर से सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्त को जीताने का संकल्प लिया। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुुप्त ने कहा कि आपका समर्थन एवं मेहनत 11 मई को रंग लायेगी। बलिया में जो भी विकास हुआ है, वह हमारे नेता अखिलेश यादव की देन है। चाहे वह जनेश्वर मिश्र सेतु हो, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय हो, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हो, बलिया शहर की सड़क हो। कहा कि हमारे नेता ने बलिया के व्यापारियों के लिए जो सपना देखा था, वह आज भी अधूरा है। गड़हा मुहल्ला में लोहिया मार्केट का निर्माण कराकर व्यापारियों को देने की बात थी, लेकिन वह पूरा नहीं होे सका। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोहिया मार्केट में दुकानें आवंटित की जायेगी। साथ ही नगर पालिका से जुुड़ी जो भी चीजे है, उसे जनता के बीच पहुंचाया जायेगा।

