Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia: कबड्डी खिलाड़ी ने सचिव पर लगाया अभद्रता का आरोप…

 

नरहीं । खेल संघ वैसे तो जनपद से विश्व स्तर तक खेलों के विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं । इन्हीं खेल संघों में कुछ ऐसे प्रशासक भी हुए जिन्होंने अपने त्याग, परिश्रम व दूरगामी सोच से खेलों की दुनियां में क्रान्तिकारी परिवर्तन ला दिए । लेकिन जनपद के कबड्डी खिलाड़ियों की माने तो जिला कबड्डी संघ के सचिव क्षेत्रवाद व जातिवाद के साथ काम करने के आदी हैं ।
ताजा घटना क्रम में कबड्डी संघ नरहीं के खिलाड़ी गुलशन पासवान ने सचिव पंकज सिंह व निर्णायक अजीत सिंह पर जिला कबड्डी चैम्पियनशिप के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है । खिलाड़ी ने इस सन्दर्भ में बांसडीह थाने में लिखित नामजद शिकायत भी की है । थानाध्यक्ष ने न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है । खिलाड़ियों का कहना है कि प्रतियोगिता के दौरान मैच का वीडियो बनाने व गलत निर्णय पर आपत्ति करने पर सचिव पंकज सिंह व निर्णायक अजीत सिंह ने ना केवल जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, बल्कि मुझे पीटा भी गया । खिलाड़ियों ने इसकी लिखित शिकायत खेल मंत्री से भी कई है । जहां से उन्हें मामले की जांच कराते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया ।
कबड्डी संघ नरहीं के खिलाड़ियों का यह भी आरोप है कि सचिव पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर हमेशा से हम सभी के प्रति दोहरा व्यवहार व अमर्यादित आचरण करते आये हैं ।साथ ही समय समय पर उनके द्वारा भविष्य खराब किये जाने की भी धमकी दी जाती रही है ।
खिलाड़ियों का नुकसान होता आया है और उस पर से जब संघ के पदाधिकारी ही क्षेत्रवाद और जातिगत मानसिकता से ग्रसित होकर
अब देखने वाला विषय यह है कि उक्त मामले में खिलाड़ियों के साथ न्याय मिल पाता है की नहीं

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *