Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : मांसाहारी व तले, भूने भोजन से बच्चों को दूर रखें: डॉ0 राजेश सरोज


पेट दर्द, उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित बच्चों की बढ़ रही संख्या
बैरिया (बलिया)।
खान पान को लेकर इस समय सर्तक रहने की सलाह चिकित्सक दे रहे है। लगातार भीषण गर्मी के चलते पेट दर्द, उल्टी, दस्त से बच्चों के पीड़ित होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन दिनों अस्पतालों में लोग बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टर दवा देने के साथ परिजनों से बच्चों को धूप से बचाव करने का सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बाहर का सामान बच्चों को खिलाने से परहेज करें। धूप में उन्हें बाहर न निकलने दें। किसी तरह की परेशानी होने पर झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाने के बजाय सरकारी अस्पताल में जायें। गुरुवार को सोनबरसा अस्पताल में कुल 480 मरीज इलाज करने के लिए पहुंचे थे, जिसमें 145 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे थे, जिनके पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, बुखार आदि की शिकायत थी। चिकित्सकों ने जरूरी दवा के साथ परिजनों से ओआरएस घोल बनाकर बच्चों को पिलाने का सलाह दिया। उल्टी, दर्द, दस्त, पेट में दर्द और बुखार से पीड़ित बच्चों को गर्मी से बचने की सलाह देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के अधीक्षक डॉ0 राजेश सरोज ने कहा कि बचाव इलाज से जरूरी है। बच्चों को तेज धूप में न निकलने दे। उन्हें बार-बार पानी पिलाते रहे। खान-पान पर विशेष सतर्कता बरते। हवादार कमरों में बच्चों को रखें। मांसाहारी भोजन व तले भूने भोजन से बच्चों को दूर रखें।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *