
सिकंदरपुर। स्थानीय कस्बा के चौकी प्रांगण में मंगलवार को ईद त्यौहार व नगर पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अरुण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि त्यौहार को परंपरागत रूप से मिलजुल कर मनाएं कोई भी समस्या हो तो व्यक्तिगत रूप से भी मिलकर बता सकते हैं। सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। अफवाह से बचे हैं हर बात की पुष्टि थाने व चौकी से कर लें नामांकन के दिन जुलूस नहीं निकलेगा नामांकन के बाद प्रचार-प्रसार करना है तो अनुमति लेकर करना पड़ेगा और पूरे खर्च का हिसाब लिखना होगा। क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा ने कहा कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई प्रचार-प्रसार नहीं होगा। फिक्स जगह पर लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। चुनाव के दिन सिर्फ अध्यक्ष को एक वाहन की अनुमति दी जाएगी उस वाहन से वोटर आदि नहीं ढोए जाएंगे उस पर पास पर्ची सटी रहेगी। त्योहार हर्षाेल्लास व खुशियों के लिए होता है। हमारी अपनी तैयारी रहेगी उससे ज्यादा आपकी जिम्मेदारी रहेगी। किसी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ पोस्ट न हो, कोई भी मामला हो हमें तुरंत सूचित करें। हमारी बातों को अन्य कस्बे के लोगों को भी बताएं। बैठक का उद्देश्य शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार व चुनाव संपन्न हो। इसके लिए प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान थाना प्रभारी दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार पटेल, भीष्म यादव, फ़ैज़ी अंसारी, इश्तियाक खान, नजरुल बारी, मोनू अंसारी, हंसीउल्लाह अंसारी, हाफिज इलियास, भोला, रिजवी अहमद, राकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

