Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : 10 हजार से अधिक लोगों ने लंगर में खाये प्रसाद

बलिया। गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का 357वां पावन प्रकाशोत्सव पर बुधवार को विशेष दीवान एवं गुरू का लंगर भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें करीब 10 हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पंजाब से आये कीर्तन जत्था के जगजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, पाला सिंह व लक्खा सिंह द्वारा शबद कीर्तन गुरूद्वारे में प्रस्तुत किया गया। सुबह से देर रात तक रोशनियों से गुरूद्वारा जगमगाता रहा। विराट शोभायात्रा को सफल बनाने वाले

व्यापारी, पत्रकार, समाजसेवी, नेता व महिलाओं को सम्मानित किया गया। गुरूद्वारा के प्रधान सरदार रणजीत सिंह राजू, चेयरमैन डा.सुरजीत सिंह एडवोकेट, इंद्रपाल सिंह जनराल सेक्रटरी, हरप्रीत सिंह चावला कोषाध्यक्ष, हरजेंद्र सिंह,

सेक्रेटरी, नरेंद्र सिंह सलूजा कनिष्ठ उप प्रधान, गुरू बक्श सिंह चावला वरिष्ठ उप प्रधान की भूमिका सराहनीय रही। गुरूद्वारा के बाहर व उपरी छोर पर लंगर का कार्यक्रम चलता रहा। गुरूद्वारा में सिख समाज की महिलाएं व लोग शबद कीर्तन में शामिल रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *