Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : लोगों को बेहतर सेवा देना ही मेरा उद्देश्य: सरिता सिंह

आनन्द सिंह
सहतवार (बलिया)।
स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित अकटही हनुमान मंदिर पर बृहस्पतिवार की दोपहर अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन मिश्रा की उपस्थिति में चेयरमैन सरिता सिंह द्वारा 30 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार इंटरलॉकिंग सड़क, पोखरे का सुंदरीकरण व सीढ़ी निर्माण हेतु सर्वप्रथम श्रीमती सिंह के द्वारा मंदिर प्रांगण पहुंचकर पूजन-अर्चन के पश्चात आचार्य उदय शंकर पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण करने के उपरांत सरिता सिंह द्वारा नगर को समर्पित किया गया। चेयरमैन सरिता सिंह ने कहा कि इस पावन पवित्र धरती पर मेरा आने का मकसद सिर्फ उद्घाटन व शिलान्यास करना नहीं है यहां के लोगों को बेहतर सेवा देना ही मेरा उद्देश्य है।

आने वाले समय में यहां पर और भी बेहतर विकास हो। इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगी। कहा कि मेरी दिली इच्छा सदा रहती है कि मैं अपने नगर पंचायत के लोगों से रूबरू होकर उनके समस्याओं को सुनकर उसका निदान करूं। मेरा लक्ष्य है कि नगर पंचायत सहतवार प्रदेश का सबसे सुंदर नगर बने। इसमें आप सभी सम्मानितजनों का सहयोग मुझे हमेशा प्राप्त होता रहा है। मैं नगर के सभी सम्मानितजनों से अपील करती हूं कि अपने नगर में लगे सार्वजनिक शौचालय, पेयजल, रोशनी जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी आप सब ख्याल रखे, जिससे कि नगर के विकास में बाधा न पहुंच पाए। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत चेयरमैन सरिता सिंह द्वारा नगर के वरिष्ठ लोगों का अंगवस्त्रम् से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह राजू, बड़े बाबू सुरेश प्रसाद, सभासद रंजीत वर्मा मुन्ना, सभासद आनंद सिंह पिंटू, अखिलेश पाठक, सुनील सिंह, उदयभान सिंह, राकेश सैनी, चंचल सिंह, समर बहादुर सिंह, ध्रुव सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *