Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र ने प्रधानमंत्री का धूमधाम से मनाया जन्मदिन


नरेंद्र मोदी राष्ट्रसेवक ही नहीं युग पुरुष है: प्रो जगदीश मुखी
महिलाआंे के लिए मोदी ने बहुत काम किया, महिलाआंे को रोज़गारपरक बनाया: रेखा शर्मा
प्रधानमंत्री को महिलाओं से संबंधित योजनाएं, हर महिलाओं तक पहुंचना होगा: डॉ0 नौहेरा शेख़
नरेंद्र मोदी एक विचारधारा का नाम, नमो केन्द्र सभी जिलों में बनाए जाने का लक्ष्य: प्रो जसीम मोहम्मद
नई दिल्ली।
भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा दिल्ली के भारत इंटरनेशनल सेंटर में पदमश्री राम बहादुर राय के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी ’नरेंद्र मोदी समृद्धि के अग्रदूत और विश्व शान्ति के दूत’ इस सुअवसर को ’मोदी उत्सव’ के रूप में धूमधाम से मनाया गया। जिसमे तीन पुस्तकों का विमोचन पुरुस्कार सम्मान वितरण का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा की राष्ट्रीय स्तर पर नही विश्व स्तर पर नरेंद्र मोदी पर अध्ययन हो रहा है, जिससे हर भारतीय को गर्व है। महिलाआंे के लिए मोदी ने बहुत काम किया, उन्होंने महिलाओं को रोज़गारपरक बनाया। मानद अतिथि ऑल इण्डिया महिला एंपावरमेंट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 नौहेरा शेख़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा की महिलाओं के लिए योजना बनाई गई है, लागू भी की गई है। हम दुआ करते हैं और साथ ही साथ प्रधानमंत्री जी से निवेदन है को वो योजनाएं भारत की प्रत्येक महिला तक पहुंचे ।

उन्होंने कहा को ऑल इंडिया महिला एंपावरमेंट पार्टी सरकार को सभी अच्छे योजनाओं के साथ साथ है, जिससे सख्ती से लागू किया जाए। डॉ0 नौहेरा शेख़ ने प्रधानमंत्री मोदी के ’लखपति दीदी योजना’ का साथ देने का वायदा भी किया। मुख्यवक्ता हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहली भेंट की यादें सांझा किया। उन्होंने कहा की देश कुछ वर्षाे में बहुत कुछ पाया है और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 500 साल का भारत तैयार हो रहा है। विशिष्ठ अतिथि दिल्ली के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री ने गर्व से कहा कि भारत का झंडा भारत के वैज्ञानिकों ने अब मोदी के नेतृत्व में चांद पर लहराया है। अमृतकाल में भारत मोदी के नेतृत्व में विश्व के सभी देशों का शान्ति का मार्ग दर्शक बनेगा। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी ने प्रधानमंत्री की जीवन और देश के लिए त्याग पर प्रकाश डाला।

नमो केंद्र के संयोजक प्रो0 जसीम मोहम्मद ने संस्था के वैचारिक रूप रेखा को बताते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी एक विचारधारा का नाम है। उन्होंने कहा कि नमो केंद्र में हम युवाओं को जोड़कर उन्हंे देश के निर्माण में योगदान के लिए अनुसंधान करवाएंगे। अध्यक्षता करते हुए असम के पूर्व राज्यपाल प्रो0 जगदीश मुखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र सेवक ही नहीं ’’युग पुरुष’’हैं। उन्होंने कहा कि युगपुरुष एक सदी में कोई जन्म लेता है। नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र की स्मारिका ’’राष्ट ªऋषि नरेंद्र मोदी’’ एवं डॉ0 नौहेरा शेख़ द्वारा संपादित प्रधानमंत्री के 72वें जन्मदिन के अवसर पर अंग्रेज़ी भाषा में ’’दी स्टेट्समैन नरेंद्र मोदी’’ एवं दिल्ली नरेला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री के युग पुरुष नरेन्द्र मोदी नामक पुस्तक का विमोचन राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा एवं प्रो0 जगदीश मुखी ने किया।

नमो केंद्र द्वारा समाजसेवा के लिए दिल्ली के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री को, महिला सशक्तिकरण के लिए डॉ0 नौहेरा शेख़ को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस की उपाधि, स्मृति चिन्ह एवं स्वॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल माहेश्वरी के पोता मास्टर अयान माहेश्वरी ने आरती ’’जय जगदीश हरे’’ बांसुरी बजाकर सभी अतिथियों का मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रो एन शर्मा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमन्त्री के पूर्व राजनितिक सलाहकार एचएन शर्मा ने बधाई दी। सीपीडब्लूडी के अध्यक्ष कर्नल गौतम दास ने स्वागत भाषण दिया एवं जावेद रहमानी ने अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *