
बांसडीह। कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के सकरपुरा गांव में किशोरी से मोबाइल नंबर मांग रहे मनबढ़ों का विरोध करने पर उसके भाई को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने घायल किशोर के बाबा धनराज पासवान की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। धनराज पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि गांव के तीन युवकों द्वारा उनकी पौत्री से उसका मोबाइल नंबर मांगा जा रहा था। इसे लेकर उसके भाई राज ने उन युवकों का विरोध किया तो उनके द्वारा उसे बीते रविवार को गांव के राह बाबा के स्थान के पास घेरकर बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई है। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों लक्की, विक्की व पीयूष के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। उधर राजपुर गांव में मंगलवार देर रात अकारण दरवाजे पर आकर बैठे मनबढ़ युवक से घर के युवक द्वारा वहां बैठने का कारण पूछने पर घरवालों के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने घर की महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फुलबसिया देवी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव का युवक गोलू बिंद देर रात आकर बैठा था। इस दौरान उनके पौत्र अखिलेश ने उससे इतनी रात वहां होने का कारण पूछा तो वह बिना बात मारपीट पर उतारू हो गया और हाथ मंे लिये हुए डंडे से अखिलेश को मारना शुरू कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पंहुचे घरवालों के साथ भी उसने मारपीट की और शोर मचने पर वहां से भाग गया। पुलिस ने गोलू बिंद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। उधर दरांव पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात ट्रक मालिकों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने छोटकी सेरिया गांव के दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के आमघाट निवासी रोशन सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि देर रात में पंप के पास अपने ड्राइवर से बालू का हिसाब किताब कर रहा था तभी छोटकी सेरिया गांव के गोलू सिंह व अभिषेक सिंह अपना हिसाब किताब करने को लेकर मारपीट करने लगे तथा मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने गोलू व अभिषेक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तीनों मामलों का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

