Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : अब किसानों को ‘‘वन स्टाप शाप‘‘ के माध्यम से मिलेगी समस्त सुविधाएं

मनोज कुमार


बलिया।
किसानों के हित लाभ हेतु कृषि प्रशिक्षित युवकों की सेवा उपयोग के उद्वेश्य से किसानों को उनके फसल उत्पादन के लिये कृषि केन्द्र (एग्री जंक्शन) के बैनर तले समस्त सुविधायें ‘‘वन स्टाप शाप‘‘ के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने की योजनान्तर्गत जनपद में 16 एग्री जंक्शन के भौतिक लक्ष्य आवटिंत किये गये हैं। उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि ‘‘वन स्टाप शाप‘‘ किसानों के लिये एग्री जंक्शन के रूप में कार्य करेगा जिसके अन्तर्गत कृषकों को निम्न सुविधायें प्राप्त होगी, जिसमें उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, माईक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, वर्मी कम्पोस्ट, कीटनाशक तथा जैव कीटनाशकों सहित समस्त कृषि निवेशों की आपूर्ति। प्रचार सेवाएं तथा कृषि प्रक्षेत्र निर्देशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद की संतुलित मात्रा के बारे में किसानों को मार्ग-दर्शन देना। लघु कृषि यंत्रों को किराये पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था, नवीन तकनीकी की जानकारी, विभिन्न कृषि योजनआंे जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि के सम्बन्ध में परामर्शी सेवाए दिये जाने एंव प्रचार हेतु एग्रीजक्शन केन्दो पर एलसीडीध्ए0वी0 के लगाये जाने की व्यवस्था। जिसमे जनपद बलिया का निवासी हो। कृषि स्नातकध्कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक-स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इस तरह की गतिविधियां जो किसी राज्यध्केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्व विद्यालयों से डिग्रीधारी है, जो आईसीए आर-यूजीसी द्वारा मान्यता हों पात्र होगें। इसके अतिरिक्त उपरोक्त के अनुपलब्ध होने पर अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी, कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर विचार किया जायेगा। आयु 40 वर्ष से अधिक, अनुसूचित जाति, जनजाति महिलाओं को 05 वर्ष की छूट अधिकतम। पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित तहसील के उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एंव उप कृषि निदेशक के कार्यालय से प्रार्थना पत्र का प्रारूप प्राप्त कर समस्त अभिलेखों की मूल एवं उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति 17 फरवरी तक स्वयं उपस्थित होकर उप कृषि निदेशक के कार्यालय में अपरान्ह 05 बजे तक जमा कर सकते है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *