Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र में रहा धूम-धाम का माहौल


बिल्थरारोड।
भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को पूरे क्षेत्र में तिरंगे झण्डे के साथ धूम-धाम का माहौल बना रहा। सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए देश के अमर शहीद बीर सपूतों व भारत माता की जय जयकारा गगन भेदी नारों के उद्घोष किये गये। खुशियों में मिष्ठान बंटे, जगह-जगह स्कूलों व संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में का जश्न का माहौल रहा। अधिकांश स्थानों पर गुब्बारों से तिरंगे के रंग में सजा दिया गया था।
इस मौके पर स्थानीय तहसील में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। साथ में तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय सहित तहसीलकमी मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत कार्यालय सीयर में ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ में खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह व ब्लाककर्मी मौजूद रहे। तहसील अधिवक्ता एसोसियेशन की ओर से अपने कार्यालय पर अध्यक्ष सरफराज अहमद ने उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाठक, मंत्री महेन्द्र यादव संग ने ध्वजारोहण किया। उभांव थाने पर कोतवाल अविनाश कुमार सिंह पुलिस चौकी सीयर पर चौकी प्रभारी मदन लाल, प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पर अधीक्षक डा0 तनबीर आजम ने ध्वजारोहा किया, इस मौके पर सभी चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे। शिक्षण संस्थाओं में सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बिल्थरारोड में स्कूल के प्रिंसिपल डा. जे.आर. मिश्र ने ध्वजारोहण किया मौके पर सचिव-प्रबन्धक के.के. मिश्र, अध्यक्ष बलराम मिश्र, सीटी ब्रांच इंचार्ज श्रीमती शीला मिश्रा, अनिल तिवारी, दिनेश चौरसिया व अन्य कर्मचारी व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्थापक विजय शंकर यादव, प्रबघक गिरधर यादव, प्रिंसिपल दीपापाल, अखिलेश ठाकुर आदि मौजूद रहे। एम.एम.डी. पब्लिक स्कूल ससना बहादुर पुर में स्कूल के चेयरमैन प्रतीक सिंह ने स्कूल के प्रिंसिपल डा0 वेदप्रकाश तिवारी संग ध्वजारोहण किया। सेन्ट्रल पब्लिक एकेडमी में प्रबन्धक सतीश दूबे ने किया। नवजीवन इंग्लिस स्कूल में प्रिंसिपल ग्रेसीजोन, एनएसडीएम स्कूल में प्रबन्धक प्रह्लाद प्रसाद, रेलवे स्टेशन बिल्थरारोड में स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्य, कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, देवेन्द्र पीजी कालेज में प्राचार्य डा. हरेराम सिंह ने अपने सहकर्मी संग घ्वजारोहण किया था। बांके बहाुदर पीजी कालेज में प्राचार्य ए.पी. पाण्डेय, आर.बी. चिल्ड्रेन वैली मुजौना तुर्तीपार में प्रिंसिपल शुभ्राकर्माकर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रबन्धक कृष्ण मोहन सिंह समेत स्कूलकर्मी मौजूद रहे। जी.एम.ए.एम. इण्टर कालेज बिल्थरा रोड में प्रधानाचार्य माजिद नासिरं, डी.एन. सूर्या हास्पीटल पर वरिष्ठ चिकित्सक ए.एस. पाण्डेय, विद्युत उप खण्ड कार्यालय पर एसडीओ राजेन्द्र कुमार, विद्युत उपखण्ड अवायां में जेई अवधेश कुमार ने ध्वजारोहण किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *