
बैरिया। विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नवका गांव में खंड विकास अधिकारी शैलेश कुमार मुरारी की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में विधवा, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आने की शिकायत की गई। जबकि ग्राम समाज की भूमि की पैमाइश न होने की वजह से पांच महीने से अमृत सरोवर का कार्य रुकने की शिकायत ग्रामीणों ने चौपाल के माध्यम से किया। ग्राम प्रधान रजनी सिंह ने चौपाल के माध्यम से शिकायत किया कि एएनएम सेंटर के पास एचडब्ल्यूसी का निर्माण होना है, लेकिन कुछ ग्रामीण ग्राम समाज की जमीन को अतिक्रमण कर रखे हैं बार-बार अनुरोध के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल पैमाइश नहीं कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने शिकायत किया कि पैमाइश के ही अभाव में ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का कार्य पांच महीनों से रुका हुआ है। हालांकि चौपाल में क्षेत्रीय लेखपाल अनुपस्थित रहे। वहीं गांव की लालमुनी देवी, पंचरतनी देवी आदि 25 महिलाओं ने शिकायत किया की वृद्धा व विधवा पेंशन नहीं आ रहा है। जबकि गांव के ही कुलवंत सिंह, शिव कुमार आदि दर्जनों लोगों ने शिकायत किया कि वर्ष 2019 से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है, लेकिन सम्मान निधि का पैसा अब तक नहीं मिला। जबकि दर्जनों लोगों ने शिकायत किया कि राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पोर्टल बंद है जिससे ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। खंड विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के यहां पत्र भेजकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उक्त मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने सभी ग्रामीणों व अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। चौपाल में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रजनी सिंह, रविप्रताप सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी हर्ष श्रीवास्तव मनरेगा के एस एन गिरि सहित दर्जनों अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

