Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ballia aaj kal new logo

जयप्रकाश बरनवाल
बिल्थरा रोड (बलिया)।
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में जनपद में अपराध पर प्रतिबंध लगाये जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किये जाने के सम्बन्ध में सोमवार को वादी नसीम पुत्र रईस ग्राम कुशहाभाड़ थाना उभांव के लिखित तहरीर पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराया था, जिस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक उभांव डीके श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसी संबंध में मंगलवार को उभांव पुलिस के अनुसार उप निरीक्षक संतोष कुमार व उ0नि0 देवेन्द्र कुमार मय हमराह फोर्स के साथ चौकिया मोड़ मौजूद थे कि मुखबिर द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अभियुक्त मधुबन ढाला के पास खड़े हुए है। सूचना पर थाना उभांव पुलिस टीम द्वारा मधुबन ढाला रेलवे क्रासिंग पहुंच अभय कुमार उर्फ रौनक पुत्र मनोज, अताउल्लाह उर्फ चतुरी पुत्र मो0 इस्लाम, साकिर पुत्र मकबूल, व बाल अपचारी को धर दबोचा। वहीं पुलिस की माने तो पूछ ताछ में बताया जा रहा है कि अभियुक्तगणों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया है। अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल सेट रेडमी एवं सैमसंग तथा दोनों मोबाइल में प्रयोग होने वाले सिम कार्ड चोरी किया गया है, जबकि अभियुक्त शाकिर पूर्व में तीन बार जेल जा चुका है, जिसमें एक बार गोतस्करी में, एक बार अवैध तमंचा के साथ पकड़े जाने पर तथा गैंगेस्टर के अपराध में जेल जा चुका है। वहीं अभियुक्त अताउल्लाह उर्फ चतुरी थाना घोसी जनपद मऊ से अवैध तमंचा रखने में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *