
अरविन्द पाठक
लालगंज। दोकटी थाना क्षेत्र के भुआल छपरा चट्टी पर अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से स्कूटी सवार 45 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी सोनबरसा पहंुचाया, जहाँ इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रेवती वार्ड नंबर 15 के निवासी मुन्ना साहनी पुत्र जगरनाथ साहनी गंगा घाट पर मछली लेने के लिए सोमवार की दोपहर गए थे। वहां मछली नहीं मिलने के कारण अपरान्ह में लौटकर वह अपने घर रेवती स्कूटी से जा रहे थे कि किसी वाहन से स्कूटी को धक्का लग गया, जिससे स्कूटी चला रहे मुन्ना साहनी घायल हो गए राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी सोनबरसा पहंुचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

