
बलिया। वर्ष 2022-23 में एग्री जंक्शन केन्द्रों की स्थापना हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की स्कूटनी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा 06 मार्च को प्रातः 11 बजे विकास भवन बलिया के सभागार में की जायेगी। समस्त आवेदकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया कि विकास भवन के सभागार में अपने समस्त शैक्षिक मूल अंक पत्रांे, प्रमाण पत्रों, पहचान पत्र, आधार एवं अन्य सम्बन्धित मूल अभिलेखों के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्कूटनी कराना सुनिश्चित करें। समिति के द्वारा परीक्षणोपरान्त गुण दोष के आधार पर लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

