Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : फर्जी तरीके से शादी का झाँसा देने वाले गैंग के छह अभियुक्त गिरफ्तार


अभियुक्तों के कब्जे से आभूषण, अन्य कीमती सामान व कब्जे से 14500 रुपये बरामद
बलिया।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों, वारण्टी के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा क्षितिज त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम द्वारा फर्जी तरीके से शादी कर पैसा, आभूषण व अन्य कीमती सामान लेकर फरार होने वालें गैंग का किया गया खुलासा। उल्लेखनीय है कि 02 जुलाई 2024 को थाना रसड़ा टीम के उ. नि. संदीप यादव मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 349/2024 धारा 147, 323, 420, 406, 411 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण मारकण्डे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदाँव थाना बक्सर जिला बक्सर, कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, मीना पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया को बस स्टैण्ड रसड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया। जमातलाशी के दौरान अभियुक्त मारकण्डेय चौहान के पास से कुल 6500 रुपया व 01 अदद मोबाइल इनफिनिक्स कम्पनी व दूसरे व्यक्ति कमलेश के पास से 6500 रुपया तथा महिला कमली के पास से 01 जोड़ी कान की बाली पीले धातु की, 01 अदद कीपैड सैमसंग कम्पनी की मोबाइल, महिला मीना के पास से 01 अदद नाक की कील पीले धातु की तथा 01 अदद सफेद धातु का मंगलसूत्र, 01 अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी व महिला रानी के पास से 02 अदद साड़ी, पेटीकोट, 01 जोडी पायल सफेद धातु का, 1500 रुपया नगद व एमआई कम्पनी का मोबाईल, महिला पूजा के पास से 01 अदद साड़ी, पेटीकोट व 01 अदद गुलाबी रंग का सूट तथा 01 सफेद पन्नी मंे 08 अदद बिछिया, 02 अदद अगूँठी सफेद धातु की, 01 अदद ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुये न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि फर्जी शादी में मीना देवी पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया सास का रोल अदा करती थी, तथा पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया दुल्हन का रोल अदा करती थी, रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया साली का रोल अदा करती थी, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया दादी का रोल अदा करती थी, तथा कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया ससुर का रोल अदा करता था व मारकण्डे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदाँव थाना बक्सर जिला बक्सर शादी में अगुआ का फर्जी रोल अदा करता था। इस तरह हम लोगों का 06 सदस्यों का एक सामूहिक संगठन है जिससे हम लोगों को फर्जी शादी कर अपने जाल में फसाते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 संदीप यादव थाना रसड़ा बलिया, हे. का.तरूण वर्मा थाना रसड़ा बलिया, का. कुलदीप गौतम थाना रसड़ा बलिया, म.का. नेहा सिंह थाना रसड़ा बलिया, म. का. सुनयना देवी थाना रसड़ा बलिया शामिल रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *