
रेवती। समाजवादी पार्टी के नेता राणा प्रताप सिंह का निधन किडनी फेल्योर के कारण किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे हो गया। 67 वर्ष के रहे श्री सिंह किडनी के परेशानी से विगत लगभग ढाई वर्षों से उपचार पर थे। उनके निधन की खबर के बाद उनके आवास पर लोगों की भीड़ लगी रही। अपने दरवाजे पर की राजनीतिक हलचल में पले बढ़े श्री सिंह सामाजिक सरोकारों के अलावा खेल कूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों से सदैव जुड़े रहे। उन्होंने कुछ वर्षों तक अन्तर्प्रान्तीय क्रिकेट टूर्नामेंट रेवती में कराया, जिससे युवा समुदाय उनसे जुड़ा रहा। उनका शव शुक्रवार की सायं उनके पैतृक आवास रेवती पहुंचेगा। श्री सिंह के निधन के समाचार से दुखी नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने दूूरभाष से बताया कि मेरे परम सहयोगी और पारिवारिक सदस्य के समान रेवती नगर पंचायत निवासी वरिष्ठ समाजसेवी राणा प्रताप सिंह के निधन की सूचना से आज मन मर्माहत है, यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है। दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी संवेदना आजीवन बनी रहेगी। कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है गतात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। सूचना है कि शव का अंतिम संस्कार गंगापुर गंगा तट पर किया जायेगा।