
रतसर। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा रतसर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन पं० देव भूषण शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरभारी खुर्द रतसर के प्रांगण में माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अनुप पाण्डेय के कर-कमलों द्वारा पौधारोपण कर किया गया। तदोपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रांगण की साफ-सफाई की गयी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ० राजीव कुमार सिंह व डॉ० अश्विनी कुमार पाण्डेय के अलावा माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।