Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बिना गुरूजनों के कृपा से नहीं मिल सकती सफलता- योगेश्वर सिंह

शिक्षक दिवस पर योगेश्वर सिंह ने दी बधाई
रोशन जायसवाल,
बलिया।
सारनाथ के महाबोधि इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे स्व. रामेश्वर सिंह के पुत्र सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों सहित सलेमपुर लोकसभा की जनता को बधाई दी है। योगेश्वर सिंह ने बताया कि आज देशभर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिक्षकों को समर्पित यह दिन खासतौर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है। मैं बांसडीह, सिकंदरपुर, बिल्थरोड, सलेमपुर व भाटपार रानी के अंतर्गत सभी गुरूजनों को दिल से बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। योगेश्वर सिंह ने बताया कि छात्रों का भविष्य बनाने के लिये शिक्षक हमेशा तत्पर रहते है। वैसे मैं भी एक शिक्षक के पुत्र के नाते इतना जरूर समझता हूं कि गुरू और शिष्य में बेहतर रिलेशन होता है। सफल छात्र वहीं होता है जो शिक्षक का आदर और सम्मान करता है, क्योंकि बिना गुरू के शिक्षा के कोई भी छात्र सफल नहीं हो पाता है। यदि कोई भी छात्र सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते हुए आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, इंजीनियर या अन्य विभाग के उच्च पदों पर आसीन होते है वे सभी शिक्षकों के बदौलत और अपनी मेहनत के चलते सफलता हासिल करते है।

इनसेट
10 सितंबर को आएंगे योगेश्वर, करेंगे भ्रमण
लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के राजनीति में चर्चाओं में रहने वाले योगेश्वर सिंह 10 सितंबर को अपने गांव कुसौरा में आएंगे और सलेमपुर के पांचों विधानसभाओं में ताबड़तोड़ जनसंपर्क करेंगे। बताते चलें कि योगेश्वर सिंह ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है और जनता का आशीर्वाद उन्हें भरपूर प्राप्त हो रहा है। राजनीतिक गलियारों में सवाल यह उठ रहा है कि बिना राजनीतिक दल के झंडा बैनर लगाये योगेश्वर सिंह चुनावी जनसंपर्क कर रहे है आखिर वह किस दल से चुनारव लड़ेंगे। इस सवाल के जवाब में योगेश्वर सिंह का यह कहना है कि वक्त का इंतजार करिये सबकुछ सामने होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में बेहतर करने के लिये और युवाओं को बाहर जाने से रोकने के लिये सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग और फैक्ट्रियां लगायी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभाव क्या होता है वह मैने देखा है, इसलिये मेरे मन में यह पीड़ा जरूर रहती है कि जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक उनका परिवार सुखमय जीवन नहीं बिता सकता है। इसलिये मेरी कोशिश रहती है कि युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म मिलें ताकि वे अपना परिवार ठीक से चला सके।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *