
बैरिया। तू डाल डाल तो मै पात पात के तर्ज पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन शराब तस्करी का अड्डा बन गया है। ऐसे मंे निकाय चुनाव में पुलिस की मुस्तैदी देख तस्कर ट्रेनों से बिहार तस्करी का शराब पहुंचा रहे हैं। जीआरपी के सिपाहियों के साथ-साथ सुरेमनपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों की रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सक्रियता बना रहता है। जो चर्चा का विषय है कि आखिर पुलिस चौकी सुरेमनपुर के सिपाही किस हैसियत से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों का झोला, बोरा व ब्रीफकेस की जांच करते हैं। बता दे कि निकाय चुनाव के चलते सड़क मार्ग पर पुलिस बल की सक्रियता के कारण शराब तस्कर इन दिनों सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली कतिपय ट्रेनों में शराब लादकर बिहार ले जा रहे हैं। उक्त की जानकारी देते हुए दर्जनों जागरूक लोगों ने बताया कि ट्रेनों से शराब बिहार ले जाने का धंधा काफी समय से जारी है। पहले यह कम मात्रा में होता था दिनों दिन इसकी मात्रा बढ़ गई है। दर्जनों लोग शराब की तस्करी में संलिप्त बताए जाते हैं। स्थानीय लोगों ने जीआरपी बलिया के एसएचओ वाराणसी के सीओ, जीआरपी गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक का ध्यान अपेक्षित करते हुए ट्रेनों से शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है।

