
बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जनपद के सैकड़ों शिक्षकों के साथ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गयी कि जिला बेसिक शिक्ष अधिकारी बदायूं को तत्काल निलंबित करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही उनके द्वारा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा के खिलाफ की गयी कार्रवाई को निरस्त किया जाए। ऐसा नहीं होने पर 20 सितंबर को बलिया के हजारों शिक्षकें बदायूं पहुंचेगे और प्रदेश व्यापी धरने को बल प्रदान करेगें। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, डा. राजेश पांडेय, अजय मिश्रा, जितेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र गुप्ता, अनिल पांडेय, टुनटुन प्रसाद, तुषारकांत राय, संजय दूबे, सैफुद्दीन, विद्यासागर दुबे, शशिकांत ओझा, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में जिला मंत्री डॉ. राजेश पांडेय ने अधिक से अधिक संख्या में बदायूं चलने की अपील किया।