
बलिया। हनुमानगंज पुलिस चौकी के पास रविवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक किशोरी की जहां मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक किशोरी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जबकि एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव निवासी धनंजय सिंह 40 वर्ष बाइक पर अपनी भतीजी नंदिनी सिंह 16 वर्ष व रिया सिंह उम्र 14 वर्ष को बैठाकर बलिया किसी काम से आ रहे थे, अभी हनुमानगंज पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये, जिससे नंदिनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रिया और धनंजय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आस-पास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। रिया की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मृत किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

