Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बाबा राम दल कॉलेज में दस दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ शुभारंभ


बलिया।
बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कालेज पकवाइनार रसड़ा बलिया में 93यू0पी0 बटालियन एनसीसी बलिया का दस दिवसीय कैंप का शुभारंभ हुआ ,यह कैम्प कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल चौधरी के नेतृत्व में संचालित हो रहा है इसमें विभिन्न कालेजों के लगभग 475 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप के प्रथम दिन एनसीसी ग्रूप मुख्यालय वाराणसी ए ग्रूप कमांडर ब्रिगेडियर कुलवीर सिंह ने कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एनसीसी कैडेटों द्वारा उन्हें गाड आफ आनर से सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान कैडेटों का लिविंग एरिया, आप्टिकल, फायरिंग रेंज डायनिंग हॉल एवं पाकशाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दस दिवसीय शिविर में होने वाली गतिविधियों के बारे में जे0 सी0 ओ0 एवं एन0 सी0 ओ0को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। अंत में एन सी सी कैडेटों को संबोधित करते हुए एन सी सी की महत्वपूर्ण भूमिका एवं एन सी सी से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर सूबेदार मेजर देवेन्द्र प्रताप, ट्रेनिंग जे सी ओ दीपक थापा, सूबेदार सचिन एवं सिविल स्टाफ में हेमंत, राजेश, उमैर डॉ0 अब्दुलरब सिद्दीकी एवं प्राचार्य डॉ0 आशुतोष सिंह मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *