Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : नगरा बाजार में अतिक्रमण के मलबे को किया गया साफ


नगरा।
प्रदेश में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी एसएन वैश्य व तहसीलदार मजिस्ट्रेट प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में नगरा बाजार के अतिक्रमण की सफाई की गयी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तिथि पर समयानुसार सोमवार को मजिस्ट्रेट ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव की टीम को लेकर बुलडोजर के साथ नगरा में आ धमके। नगरा बाजार काफी समय से नाली सड़क के पटरी अतिक्रमण की आगोश में रहा है। जलजमाव और आवागमन से क्षेत्र में दिक्कत व परेशानी से जुझ रहा है। उच्चाधिकारियों का निर्देश मिलते ही नगर पंचायत ने तीन दिन पहले ध्वनि बिस्तारक यन्त्र से प्रचार के बाद बाजार के व्यस्त मार्ग पर चुना गिराकर चिन्हांकन कराया, जिसके बाद अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान के आगे शेड वगैरह हटाना शुरु कर दिए थे। दोपहर के बाद अतिक्रमण हटाओ टीम के आते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी, जो जहां था अपनी दुकान को समेटता नजर आया लेकिन कहीं कहीं लापरवाही के चलते भारी अतिक्रमण होने से टीम के साथ बुलडोजर को मलवा हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शुरु में बुलडोजर पृथ्वीराज चौहान चौक से बेल्थरा रोड मार्ग की सफाई कराई। सिकंदरपुर रोड मार्ग पर धुंआधार बुलडोजर चलाया गया। बरसात के मानसून के दस्तक देते ही पानी के जलजमाव को लेकर चिंता बढ़ा दिया है। अभी तो मानसून 15 जून के बाद ही आएगा मगर आवागमन के प्रभावित होने व जलजमाव की भयंकर स्थिति से निपटने की जुगत में विभागीय अमला लग गया है। शान्ति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दुबे के नेतृत्व मंे महिला कांस्टेबल सहित काफी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *