
रसड़ा। स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार को दहेज़ हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच में से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खड़सरा गांव में कुछ दिन पहले एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया था, लेकिन लड़की के घर वालों ने खड़सरा गांव निवासी लड़की के पति दिनेश सिंह पुत्र स्व0 उमाशंकर सिंह उसकी मां संध्या देवी पत्नी उमाशंकर सिंह, गनेश पुत्र उमाशंकर सिंह को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दहेज हत्या के आरोपी कही भागने के फिराक में है कोतवाली प्रभारी हिमेंद्र सिंह ने अपने कांस्टेबल अजय कुमार, पवन कुमार, महिला कांस्टेबल वंदना मिश्रा व नेहा सिंह के साथ उनके घर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक देवर और एक बहन फरार हो गई। पुलिस ने तीनों को धारा 498, 304 व 3/4 डीपी एक्ट कर जेल भेज दिया।

