Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाये जाने के लिए समय सारिणी जारी


बलिया।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी हमारे राष्ट्रीय जीवन की अत्यंत पुनीत तिथि है, जिसे हम भारतीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रातः 07 बजे क्रास कंन्द्री रेस-05 कि०मी० साइकिल रेस लड़कों के लिए एवं 2.5 कि०मी० क्रास कन्ट्री रेस लड़कियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यह रेस वीर लोरिक स्टेडियम से प्रारम्भ होकर बाँसडीह रोड पर टकरसन कांशीराम पाकेट के बोर्ड तक जायेगी और पुनः वापस आकर वीर लोरिक स्टेडियम में समाप्त हो जायेगी। प्रातः 08ः30 बजे सभी सरकारी भवनों पर सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाय। झण्डा अभिवादन के पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जाए। प्रातः 09ः30 बजे पुलिस परेड मैदान में पुलिस अधीक्षक की देख-रेख में परेड की सलामी शासनादेश में वर्णित व्यवस्थानुरूप ली जायेगी। परेड में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य विधवाओं, अभिभावकों को भी ससम्मान आमंत्रित किया जाए। नगर मजिस्ट्रेट एवं ए०आर० टी०ओ० व्यवस्था में सहयोग करेंगे। प्रातः 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में झण्डा अभिवादन तथा इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकताअखण्डता, धर्म निरपेक्षता व साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाए। तः 11ः30 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं दूध का निःशुल्क वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी की देख-रेख में जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। दोपहर 01ः30 बजे फुटबाल प्रतियोगिता स्टेडियम में आयोजित की जायेगी।
पुरस्कार वितरण की व्यवस्था खाद्य एवं रसद विभाग के जिलापूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा संयोजन जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अपरान्ह 02 बजे अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद के नेतृत्व में श्री अफसर आलम, श्री शिव कुमार सिंह काशिकेय के संयोजन में वार्ड नं0 1 मुहल्ला जगदीशपुर (हरिजन बस्ती) में सफाई का विशेष कार्यक्रम होगा साथ ही नगर के सभी मलिन बस्तियों में व्यापक साफ-सफाई व महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं धुलाई करा लिया जाय। इस सम्बन्ध में सबसे अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मी को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। अपरान्ह 02 बजे रुट मार्च पुलिस, होमगार्ड, एन0सी0सी0, पी0आर०डी० के जवानों एवं स्काउट, कृषि विभाग, पंचायतराज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जल निगम, शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता पर्यावरण एवं कोविड-19 व अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित एवं मतदाता जागरुकता से सम्बन्धित बैनर, पोस्टर के साथ रुट मार्च किया जायेगा। अपरान्ह 03 बजे सार्वजनिक सभा टाउन हाल में होगी, जिला विद्यालय निरीक्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होगें।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *