Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : परिवहन विभाग खरीदेगा 5000 इलेक्ट्रिक बसें: दयाशंकर सिंह

रोशन जायसवाल,
बलिया।
उत्तर प्रदेश को परिवहन के क्षेत्र में बेहतर बनाने की श्रृंखला में स्वतंत्र प्रभार परिवहन राज मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार परिवहन निगम की बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस करने की कार्ययोजना बनायी है और 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों का 14 जून को टेंडर प्रक्रिया संपन्न होने जा रही है। यूपी को प्रदूषण रहित 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों का सौगात मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रयागराज, आगरा एवं गाजियाबाद क्षेत्रों से जुड़े जनपदों के बीच लगभग 200 किमी की दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक बसें लगायी जाएगी।

प्रयागराज से निकटवर्ती जनपद जैसे बनारस, कानपुर, विंध्याचंल धाम, चित्रकूट, अयोध्या, लखनऊ आदि को जोड़ा जाएगा। इसी प्रकार आगरा, गाजियाबाद रिजन के निकटवर्ती जनपदों को भी इलेक्ट्रिक वाहनों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध के आधार पर लगायी जाएगी। बसों में चालक, बस मालिक के ही होंगे। इसके अलावा परिचालक वाहन मालिक स्वयं ही रख सकते है। अथवा यूपीएसआरपीसी भी उपलब्ध करायी जाएगी। बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का किराया वर्तमान में चल रही तीन गुना एवं दोगुना दो सीटर एसी बसों के बराबर ही होगा। चार्जिंग स्टेशन के लिये भूमि और विद्युत कनेक्शन परिवहन निगम उपलब्ध करायेगी। इन बसों का 12 वर्षों तक मेंटनेंस वाहन स्वामी स्वयं करेंगे। इसके अलावा चालक की ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था भी वाहन स्वामियों को ही करनी होगी। उन्होंने बताया कि टेंडर के माध्यम से अनुबंध पर लगाये जाने वाली बसें तीन प्रकार की होगी। 12 मीटर लंबी 2गुणा दो सीटर, 12 लंबी तीन गुणे दो सीटर, नौ मीटर लंबी तीन गुणा तीन सीटर होगी।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *