रोशन जायसवाल


बलिया। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में विवाहोत्सव का आयोजन चल रहा है। मंदिर में विवाह से जुड़ी सभी रस्म अदा हो रही है। 18 फरवरी को बारात निकलेगी। जिसकी तैयारी चल रही है। बाबा बालेश्वर नाथ को हल्दी लगाकर भक्तों ने दर्शन पूजन किया। दर्शन के लिए सुबह से शाम तक यहां भक्तों की भीड़ लगी रही है। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर विशाल बारात निकलेगी, जो शहर के विभिन्न जगहों से भ्रमण करने के बाद बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचेगी। जिसमें बनारस सहित अन्य जनपदों से कलाकार व बैण्ड पार्टियां शामिल होंगी।

