
सिकंदरपुर। नगरा मार्ग पर डकिनगंज चट्टी के समीप ब्रेजा कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमेें एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उससा गांव निवासी ऋषिकेश 25 वर्ष पुत्र उदय नारायण व प्रदीप कुमार 21 वर्ष पुत्र भुवाल राम गांव मोहरो एक ही बाइक पर नगरा जा रहे थे, अभी वह डकिनगंज चट्टी के समीप पहुंचे ही थे कि नगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा लोगों ने तुरंत एंबुलेंस द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ0 ने ऋषिकेश को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

