Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : ‘‘उ0प्र0 दिवस-2024’’ के अवसर पर वालीबाल व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ


बलिया।
खेल निदेालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रषासन एवं खेल विभाग के समन्वय से ‘‘उ0प्र0 दिवस-2024’’ के के अवसर पर 24 जनवरी, 2024 को जूनियर बालकों की जिला स्तरीय वालीबाल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया़ में किया गया, जिसका उद्धाटन मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रकान्त द्विवेदी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ0 कॅुवर अरूण सिंह अध्यक्ष जिला वालीबाल एसो0, अनिल कुमार यादव होमगार्ड कमाण्डेंट, अरूण कुमार अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा तथा सचिव जिला खो-खो एसो0 विनोद सिंह एवं सचिव जिला वालीबाल एसो0 नीरज राय का स्वागत प्रशिक्षक वालीबाल सच्चितानन्द राय एवं फुटबाल प्रशिक्षक मो0 ग्यासुद्दीन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरन्तर कडी मेहनत कर जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर प्रशिक्षक सच्चितानन्द राय, बाबी सिंह, रोहित भारद्वाज, धर्मेन्द्र पाण्डेय, सरदार मो0 अफजल, चन्द्रभान सिंह, मो0 वसीम आदि उपस्थित रहे। वालीबाल में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें पहला मैच सनबीम स्कूल एवं जमुना राम मेमो0 स्कूल, चितबड़ागॉव के बीच खेला गया, जिसमें सनबीम स्कूल 21-25, 25-22, 25-17 से विजयी रहीं। दूसरा मैच कारो एवं स्टेडियम बी के बीच जिसमें स्टेडियम बी 25-22, 25-17 से, तीसरा मैच स्टेडियम ए एवं जय मॉ क्लब सुखपुरा की बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ए 25-14, 25-22 से, शंकर पुर एवं पी0एस0नरही के बीच खेला गया जिसमे पी0एस0नरही 25-15, 25-20 से विजयी रही। पहला सेमी फाइनल मैच सनबीम स्कूल एवं स्टेडियम ए के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ए 25-17, 25-10 से दुसरा सेमी फाइनल मैच स्टेडियम बी एवं पी0एस0 नरही के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम बी 25-21, 26-24 से विजयी रही। फाइनल मैच स्टेडियम ए एवं स्टेडियम बी के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम-ए ने स्टेडियम बी कोा 25-21, 25-22 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। निर्णायक नीरज राय, सच्चितानन्द राय, राम कुमार यादव, सर्वेश राय, मृत्युंजय पाठक रहे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मी0 में प्रथम अभिषेक सिंह, द्वितीय सुधीर पाण्डेय, तृतीय रजनीश यादव, 200 मी0 में प्रथम अभिषेक सिंह, द्वितीय सुधीर पाण्डेय, तृतीय रोहित यादव, 800 मी0 में प्रथम सोनू पासवान, द्वितीय शिव नारायण, तृतीय राहुल यादव, 1500 मी0 में प्रथम अवनीश कुमार यादव, द्वितीय राहुल यादव, तृतीय प्रदीप कुमार प्राप्त किया निर्णायक कुन्दन गुप्ता, शेखर गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, बॉबी सिंह, धमेन्द्र पाण्डेय एवं करन कुमार रहे। उक्त प्रतियोगिताओं में कुल 55 बालकों ने प्रतिभाग किया। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा किया गया। अन्त में क्रीड़ाधिकारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। 25 जनवरी 2024 को ‘‘उ0प्र0 दिवस-2024’’ के अन्तर्गत खो-खो, कबड्डी एवं फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया़ में किया गया है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *