
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र सलेमपुर के अन्तर्गत सिकन्दरपुर एवं बांसडीह विधान सभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाना है, जिसके अन्तर्गत पुरूष वर्ग की वाॅलीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिताए आयोजित की जानी है। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं प्रातः 09 बजे से प्रारम्भ होगी। विधान सभा क्षेत्र सिकन्दरपुर में वाॅलीबाल एवं कबड्डी 28 जनवरी को जू0 हा० स्कूल, सिकन्दरपुर एवं विधान सभा क्षेत्र बांसडीह वाॅलीबाल एवं कबड्डी 29 जनवरी को बांसडीह इ० कालेज, बांसडीह में आयोजित होगा।

