
बैरिया। पर्यावरण सरंक्षण को लेकर श्रीनगर (दलछपरा) के युवाओं ने गम्भीरता का परिचय दिया हैं। सोमवार को दलछपरा रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्माे पर युवाओं ने छायादार पौधों का रोपड़ किया। पौधरोपण करने वाले युवाओं ने बताया कि रेलवे द्वारा प्लेटफार्माे के निर्माण के क्रम में स्टेशन के अगल-बगल के सभी पेड़ काट दिए गए है। जहाँ यात्री धूप से बचने के लिए छाए में बैठा करते थे। पौधरोपण इस उद्देश्य से किया गया है कि साल दो साल में यह सभी पौधे पेड़ बनकर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को छाया प्रदान करेंगे। पौधरोपण करने वालों में विश्वजीत सिंह, बिकु, मैनेजर यादव, आशीष, सुनील यादव, ताड़केश्वर सिंह, बरमेश्वर गुप्ता, शैलेन्द्र वर्मा, शैलेश वर्मा, सत्येंद्र गोस्वामी, सोनू सिंह सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।