Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बलिया की दो बहुएं बनीं डीपीआरओ और बीएसए

बलिया। बागियों की धरती के नाम से प्रसिद्ध बागी बलिया आजादी के समय से लेकर राजनीतिक सफर तक एक अलग नाम स्थापित किया है। वहीं दूसरी तरफ एजुकेशन के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भी अधिकारियों की कुर्सी को सुशोभित किया

बच्चों से पठन-पाठन की जानकारी लेतीं बीएसए। फाइल फोटो

है। कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी ओमप्रकाश सिन्हा जो अवकाश प्राप्त पशु धन प्रसार अधिकारी हैं। इनकी दो पुत्र वधु एक देवरिया जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव जो जुलाई माह में बीएसए पद की कमान संभाल ली है।

कर्मचारी से जानकारी लेतीं बीएसए। फाइल फोटो

वहीं शालिनी के पति सौरभ सिन्हा रमन जो उदयपुर में मोहनलाल सोकारिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। दूसरी पुत्र वधु नमिता शरण जो बस्ती जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर नियुक्त हुई है।

पत्रक लेतीं डीपीआरओ। फाइल फोटो

वहीं उनके पति शिशिर सिन्हा बस्ती में केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर है। जिले की मान सम्मान बढ़ा रही ओमप्रकाश सिन्हा, शारदा श्रीवास्तव की दोनों बहुओं का नाम तेज तर्रार अधिकारियों में आता है। काम के प्रति गंभीर और संवेदनशील रहतीं है।

निरीक्षण के दौरान जानकारी लेतीं डीपीआरओ। फाइल फोटो

बलिया के आनंद नगर निवासी ओमप्रकाश सिन्हा जो सिकंदरपुर तहसील के बनहरा गांव के मूल निवासी है। वर्तमान समय में वह आनंद नगर में रहते है।

बलिया से रोशन जायसवाल की रिपोर्ट
मो. 9918422622

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *