Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

बिहार चुनाव : उप्र एवं बिहार के अधिकारियों ने की संयुक्त बैठक, अपराधियों पर नकेल कसने का खाका तैयार

बैरिया। बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद उप्र व बिहार के अधिकारियों की संयुक्त बैठक जयप्रकाश नगर स्थित जेपी ट्रस्ट में रविवार को हुई। इसमें सक्रिय अपराधियों की जानकारी साझा किया गया। वही, शराब की तस्करी व लाल बालू के अवैध तिजारत पर विराम लगाने के लिए किये जाने वाले उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
बिहार के अधिकारियों ने अपने यहां शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए यूपी के अधिकारियों से सहयोग मांगा। उप्र के अधिकारियों ने अपनी ओर से हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा दिया। लगभग दो घन्टे तक चली संयुक्त बैठक में अन्य समस्यायों पर भी विधिवत मंत्रणा हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भोजपुर शिवकुमार मंगलम्, बैरिया के उपजिलाधिकारी सुरेश पाल, ज्वाइन्ट मजिस्टेट सदर एसडीएम आरा वैभव श्रीवास्तव, आरा सदर एसडीपीओ पंकज रावत, क्षेत्राधिकारी बैरिया चन्द्रकेश सिंह, सीओ बड़हरा, एसडीपीओ जगदीशपुर, एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी, थानाध्यक्ष दोकटी अमित कुमार सिंह, एसएचओ कृष्णगढ़, एएएचओ खवासपुर व रिविलगंज, मांझी, एकमा, ताजपुर के एसएचओ के अलावा सारण के भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *