Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : भाजपा नेता ने चेयरमैन पर लगाये गंभीर आरोप

बिल्थरारोड। भाजपा के युवा नेता प्रवीण नारायण गुप्ता ने नगर पंचायत बेल्थरारोड के चेयरमैन की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि शासन से इस समय ढाई करोड़ रुपये नगर के विकास हेतु आया हुआ है, उसका खर्च वहां किया जा रहा है जहां चेयरमैन को अत्यधिक मुनाफाखोरी व कमीशन ज्यादे हो। उन्होने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर इस धन के खर्च के लिए एक त्रिस्तरीय कमेटी तत्काल कायम करने की अपील किया है। ताकि शासन से मिले धन का दुरुपयोग न हो सके।
उक्त बातें प्रवीण नारायण गुप्त ने बुधवार की शाम मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कही। उन्होने कहा कि बेल्थरारोड नगर पंचायत की मुख्य सड़क के पटरी पर नये रंगीन सीमेन्टेड ईट लगाये जा रहे हैं, जबकि पुराने सीमेन्टेड ईट अभी बीते वर्ष लगाये गये हैं। वे न खराब हुए हैं और न उसे बदलने की जरुरत ही थी। नगर की तमाम गली कूचे चलने योग्य नही हैं, वहां पर ये ईट लगते तो नागरिकों के लिए कितना लाभप्रद होता। कहा कि चाहे कोई मौसम हो शुद्ध पेयजल की आवश्यकता हर किसी को है। इसके लिए नगर पंचायत में लगभग एक दर्जन से ऊपर आरओ मशीन स्थापित किये थे जो एक वर्ष कार्य रुप रहने के बाद आज वर्षाे से खराब पड़े हैं। कितने उपकरण मौके से गायब भी करा दिये गये हैं। नगर के रामलीला मैदान में स्थापित आरओ मशीन को अपने नाम का पोस्टर लगवाकर उसे चेयरमैन ने ढक दिया है। नगर में साफ-सफाई संतोष जनक नही दिखता। शासकीय धन से नगर में लगे एक वर्ष के अन्दर ही सभी सोलर लाईट भी खराब गए, उसकी मरम्मत तो दूर रही उसे भी अनेक स्थानों से हटा लिये गये हैं। रात को 11 बजे के बाद नगर पंचायत का जेनरेटर बन्द कर दिया जाता है। रामलीला मैदान में डाला छठ पूजा मनाया जाता है वहां पर शौचालय बनवा दिया गया। जो धर्म की दृष्टि से कत्तई जायज नही था।
कहा कि चेयरमैन ने बेल्थरारोड में जिला पंचायत डांकबंगला में मनोरंजन की दृष्टि से देश के पूर्व प्रधानमंत्री के नाम चंद्रशेखर पार्क का सुन्दर पार्क का निर्माण कराया है। जो सराहनीय है, किन्तु उसके मुख्य द्वार से सटे अपनी देशी दारु की दुकान भी चेयरमैन ने कायम करा दिया है। इसका उन्हें ख्याल करना चाहिए था कि उसी रास्ते से बच्चियां व बच्चे स्कूल, पार्क व ग्रामीण इलाकों से महिलाएं भी आती जाती हैं। धन लोभ में ऐसा कदम चेयरमैन को नही उठाना चाहिए था। इसकी नागरिकों में सर्वत्र निन्दा की जा रही है। प्रवीण नारायण गुप्त ने बेल्थरारोड नगर के खराब व बन्द आरओ के उपकरण को माला पहनाकर अगरबत्ती दिखाया और माला पहना कर एक लिखित सूचना भी आरओ मशीन पर लटकाया। आरओ मशीन की तरफ से संकेत देते हुए लिखा हुआ था कि- सेवा में, नगर पंचायत-बिल्थरारोड ’’मुझे मेनटेन नही कर सकते तो कृपा करके मुझे दफन कर दें।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *