
बलिया। बेल्थरारोड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए शनिवार को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी धर्मेंद्र सिंह बेल्थरारोड पहुंचे और सांसद समेत पार्टी पदाधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठक किया। पूर्व विधायक गोरख पासवान के मैरेज हाल पर हुए बैठक में जनसभा के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सांसद रविंद्र कुशवाहा ने भाजपा सरकार के योजनाओं और नौ साल के विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने नौ साल के विकास कार्य और भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के लिए केंद्र में फिर से भाजपा सरकार बनाने को जरूरी बताया। कहा कि देश में होने वाला अगला लोकसभा चुनाव पूरे देश के लिए सम्मान का चुनाव होगा। आगामी 21 जून को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहां के जनसभा में देश के पीएम का संदेश लेकर पहुंचेंगे। इसलिए जनसभा में ऐतिहासिक भीड़ और आमजन की मौजूदगी जरूरी है। जनसभा बेल्थरारोड के हल्दीरामपुर स्थित श्री लालमणि ऋषि ब्रह्म बाबा इंटर कालेज परिसर में 21 जून को होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीशचंद्र, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व विधायक गोरख पासवान, महाराजगंज जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, भाजपा नेता आनंद शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, माधव गुप्ता, भाजपा नेता सतीश गुप्ता, राममनोहर गांधी, अरुण तिवारी लड्डू बाबा, पंकज मोदी, अमित जायसवाल, पंकज मिश्र, शशि चौरसिया, अशोक कुशवाहा समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।

