
बैरिया (बलिया)। अनियंनित्रित रफ्तार से चल रही स्विफ्ट डिजायर कार ने ठेले को टक्कर मारकर उड़ा दिया। इससे ठेला चालक सहित दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हुए। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गंगापुर गांव के सामने शनिवार को बैरिया के तरफ से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार बलिया की तरफ जा रही थी। गंगापुर के पास सुनील कुमार 35 वर्ष निवासी तिवारी टोला ठेला पर आटा लादकर रामगढ़ की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने ठेले को इतना जोरदार टक्कर मारी की ठेला हवा में उड़ गया। वही सड़क पार कर रहे कन्हैया चैधरी 50 वर्ष व ठेला चालक सुनील 35 वर्ष कार के जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भीड़ जुट गई। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गए। वही लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को पहले सीएचसी सोनवानी पहुंचाया। जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्हैया चैधरी के दोनों पैर बुरी तरह टूट गए हैं। वही सुनील कुमार की भी स्थिति गंभीर है।

