Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : चित्तू पांडेय चौराहे का होगा सुंदरीकरण

DJL¶Fd»F¹FF : d¨FØFì ´FF¯OZ¹F IYe ´Fid°F¸FFÜ

बलिया। शहर का सबसे अधिक व्यस्ततम चौराहा चित्तू पांडेय चौराहे का जल्द ही कायाकल्प होगा। इसके लिये चित्तु पांडेय चौराहे का सुंदरीकरण होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर स्थित चित्तू पांडेय चौराहे का पूरा लुक बदला जाएगा। इसके लिये काम भी शुरू हो चुका है। चित्तू पांडेय चौराहे का ऐसा कायाकल्प होगा कि आने जाने वाले लोग आकर्षित होंगे। 19 अगस्त 1942 में 14 दिनों के लिए अंग्रेजों के जुल्म से मुक्ति दिलाने वाले चित्तू पांडेय की साल 1984 में प्रतिमा स्थापित की गई थी। करीब 14 दिनों तक बतौर कलक्टर कुर्सी संभालने वाले शेरे बलिया चित्तू पांडेय की प्रतिमा का अनावरण साल 1984 में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। इसके कुछ साल बाद मूर्ति स्थल के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण हो गया। इसके चलते लंबे समय से प्रतिमा व पार्क की हालत कुछ ठीक नहीं थी। चौराहे से होकर गुजरने वाले वाहनों की ठोकर से पार्क का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया जाता है कि लगभग 80 लाख रुपए की लागत से नगर पालिका ने चित्तू पांडेय चौराहे के सुंदरीकरण के साथ ही ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी होते हुए जगदीशपुर चौराहा तक पिचिंग व डिवाइडर के निर्माण की योजना तैयार की है। चौराहे को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि वहां से गुजरने वाले हर किसी को वह अपनी ओर आकर्षित करे। इस संबंध में ईओ दिनेश विश्वकर्मा का कहना कि स्वतंत्रता सेनानी के अनुरूप पार्क का निर्माण होगा। सुंदरीकरण के साथ ही फव्वारा और फूल-पौधे लगाए जाएंगे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *