Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : नववर्ष के पहले ही दिन 150 गांवों में अंधेरा, हड़ताल पर विद्युत कर्मी

शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)।
विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों के मांग का संज्ञान न लेने से लगभग 150 गांवो की बत्ती गुल हो गयी है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार की सुबह से हड़ताल पर चले जाने से विद्युत उपकेन्द्र बैरिया नगर, विद्युत उपकेन्द्र बैरिया देहात, विद्युत उपकेन्द्र लोकधाम ठेकहा व विद्युत उपकेन्द्र जयप्रकाश नगर की विद्युत आपूर्ति सुबह छह बजे से ही बाधित हो गयी है। जबकि विद्युत उपकेन्द्र बैरिया पर विद्युत मौजूद है। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि ओरियन सिक्योर कम्पनी के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जाती है। संविदा कर्मियों का वेतन व अन्य भुगतान इसी कम्पनी के जिम्मे है। किंतु दो माह से उन्हें कम्पनी वेतन नही दे रही है, और सात माह से उनके पीपीएफ खाते में कम्पनी द्वारा पैसा नही जमा किया जा रहा है। हड़ताली कर्मियों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने इस समस्या के समाधान का आग्रह किया गया था किंतु अधिकारियों ने इसे गम्भीरता से नही लिया। हमारे संगठन ने 28 दिसम्बर को अधिशासी अभियंता व उपखण्ड अधिकारी को लिखित पत्र देकर अल्टीमेटम दिया था कि 31 दिसम्बर तक हमारा भुगतान करा दिया जाय। अन्यथा एक जनवरी से विद्युत आपूर्ति हम लोग बाधित कर देंगे, कार्य से विरत हो जाएंगे। फिर भी हम लोगों की बातों को अधिकारियों ने नजर अंदाज कर दिया मजबूरन साल के पहले दिन ही बैरिया विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ सौ गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी। हड़ताल में शामिल कर्मियों ने बैरिया विद्युत उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया व मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन करने वालों में सुरेन्द्र वर्मा, राजेश शर्मा, लालन वर्मा, मथलेश वर्मा, शायम लाल, ओमप्रकाश सहित कुल 42 संविदा कर्मी शामिल थे। जिन डेढ़ सौ गांवों, कस्बों में विद्युत आपूर्ति बाधित की गई है उनमें सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का गांव दोकटी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह का गांव दलजीत टोला, पूर्व सांसद भरत सिंह का गांव नवकाटोला, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह का गांव चांदपुर, पूर्व विधायक विक्रमा सिंह के गांव गोन्हियाछपरा, दुर्जनपुर,नगर पंचायत बैरिया, रानीगंज बाजार,सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है। इस सम्बंध में पूछने पर अवर अभियंता विनोद भारद्वाज ने बताया कि मैंने आग्रह किया था कि कम से कम साल के पहले दिन आप सब हड़ताल न करे लेकिन कर्मी नही माने।

इनसेट
विद्युत वितरण खण्ड चार के विद्युत उपकेन्द्र बैरिया नगर,बैरिया देहात, ठेकहा व जयप्रकाश नगर की विद्युत आपूर्ति साल के पहले दिन ही बाधित हुई है लोगों की असुविधा के लिए खेद है,विद्युत आपूर्ति शुरू कराने के लिए हड़ताली कर्मियों से बातचीत की जा रही है।
एके शुक्ल, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड चार

इनसेट
मेरे संज्ञान में नही था कि संविदा विद्युतकर्मी हड़ताल पर है और लगभग डेढ़ सौ गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है।। मेरे मातहतों ने इसकी सूचना मुझे नही दी थी, आपके माध्यम से यह मामला मेरे संज्ञान में आया है तुरन्त इसके समाधान की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहा हूं।
आरके जैन, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग बलिया

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *