Ballia : सास-बहु-बेटा सम्मेलन मेें परिवार नियोजन डा.देवनीति सिंह ने दिया सटीक उदाहरण

अरविंद कुमार पाठक,

लालगंज। एएनएम सेण्टर लालगंज पर सास-बेटा-बहु सम्मेलन गुरूवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर देवनीति सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में आये महिलाओं से गुब्बारे के माध्यम से पहले एक गुब्बारा फिर दो गुब्बारे फिर तीन गुब्बारे अंत मे चार गुब्बारे उड़ाकर अलग अलग पकड़ने को कहा गया। एक गुब्बारा व दो गुब्बारा तो आसानी से पकड़ लिया गया लेकिन तीन चार गुब्बारा नही पकड़ा जा सका इसके माध्यम से प्रभारी चिकित्साधिकारी देवनीति सिंह ने बताया कि जैसे एक व दो गुब्बारा आसानी से पकड़ लिया गया और तीन व चार गुब्बारा नही पकड़ा जा सका उसी तरह एक या दो बच्चा का पालन पोषण आसानी के साथ के किया जा सकता है लेकिन तीन चार या उससे अधिक को पालन पोषण करने में परेशानी होती है इसलिए परिवार नियोजन जरूरी है। छोटा परिवार सुखी परिवार। बड़ा परिवार सारा जंजाल। उसके बाद उपस्थित महिलाओं से सवाल किया गया कि शादी का उम्र क्या होनी चाहिए। पहले गर्भ धारण का उम्र गर्भवती महिलाओं की जांच कितनी बार करनी चाहिए आदि प्रश्नों का उत्तर देने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अजय रावत, विनोद यादव, माधर कुमार, पुनीत सिंह आदि सहित दर्जनों की संख्या में आशा बहु व महिलाएं उपस्थित रही।

इसे भी पढ़े -   Ballia : जानें नवनिर्वाचित विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के लिये कैसे करेंगे काम

Leave a Comment