
प्रदेश में कुल 23 बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाने की योजना है। इस संबंध में प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने वाले पांच अत्याधुनिक बस अड्डों के लिए सहमति पत्र जारी कर दिया गया है। इन पांच बस अड्डों के विकास पर 701 करोड़ रुपये खर्च होंगे। परिवहन मंत्री ने बताया कि इन बस अड्डों पर यात्रियों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। शेष 18 बस अड्डों के लिए फिर से निविदा आमंत्रित किए जाने का फैसला किया गया है। कौशाम्बी बस टर्मिनल गाजियाबाद, विभूति खंड गोमती नगर बस टर्मिनल लखनऊ, सिविल लाइंस बस टर्मिनल प्रयागराज तथा गाजियाबाद ओल्ड बस टर्मिनल गाजियाबाद के लिए ओमेक्स लिमिटेड नई दिल्ली तथा आगरा फोर्ट बस टर्मिनल आगरा के विकास के लिए मेसर्स एजी इंटरप्राइजेज को चुना गया है। इन दोनों कंपनियों को परिवहन निगम को / ओर से लेटर आफ इन्टेन्ट जारी कर दिया गया है। इन पांचों बस अड्डों के बन जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत भी मिलेगी।

