Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : पूर्व विधायक रामनाथ पाठक की मनायी गयी जयंती

अरविंद कुमार पाठक,

लालगंज। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक रामनाथ पाठक की 119 वीं जयंती गुरूवार के दिन रामनाथ पाठक इंटर कालेज मुरारपट्टी के प्रांगण में मनाया गया। अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय ने किया। अध्यक्ष रामविचार पाण्डेय ने अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 1957 से 1962 तक विधायक रहे स्वर्गीय पाठक जी विकास पुरुष थे। उनके कार्यकाल और स्कूल स्थापना से लेकर सिकंदरपुर से लालगंज रोड बनाने आदि कार्याे को गिनाते हुए स्वर्गीय पाठक जी को आजादी के लड़ाई में उनके उपलब्धि को बताया। कहा कि स्वर्गीय पाठक जी मृदुल स्वभाव व कठिन परिश्रमी थे। आजादी के लड़ाई में अधिकतर युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे है। इस अवसर पर पूर्व अध्यापक श्रीकृष्ण पाठक, हरदेव पाठक, प्राचार्य अजय कुमार मिश्र आदि ने संबोधित किया। संचालन विद्या शुक्ला ने किया।

इनसेट
ठंड में बुलाया गया बच्चों को, कोई व्यवस्था नहीं
कड़ाके की ठंड और गलन में विद्यालय द्वारा बच्चांे को कार्यक्रम में बुलाया गया था और खुले आसमान के नीचे बैठाकर कार्यक्रम कराया गया। जहां ठंड से बचने के लिय किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी। बच्चे ठंड से कंपकपाते रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *