
बलिया। डीआईओएस कार्यालय के पटल सहायक पद पर तैनात अजय सिंह के खाते से ठगों ने 39 हजार रूपये का फ्राड किया है। सदर कोतवाली के कलेक्ट्रेट कालोनी निवासी अजय सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस को दिये गये तहरीर में अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि छोटी बेटी से ठगों ने मोबाइल पर बात करने के दौरान आनलाइन किसी खरीदारी में छूट का प्रलोभन देने के नाम पर धोखाधड़ी कर बैंक खाते से पांच बार में कुल 39 हजार रुपया निकाल लिया गया है। इसकी जानकारी होने पर अजय सिंह ने तत्काल इसकी सूचना साइबर सेल को दी। उसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर पैसा वापस कराने की मांग की। साइबर सेल ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

