Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

गेटमैन का हत्यारा कौन! दो साल बाद भी जीआरपी खुलासा करने में ‘नाकाम’

NEWS BY TILAK KUMAR
बलिया। दो वर्ष पूर्व गांधीनगर रेलवे फाटक पर हुई गेटमैन की हत्या के मामले में जीआरपी का हाथ आज भी खाली है। जबकि मामले में अभी भी पुलिस टीम का वही सुर बरकरार है कि जांच टीम हत्यारों के करीब पहुंच चुकी हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा। अब वह जल्द समय कब आयेगा, फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है।ऐसे में जीआरपी की कार्यशैली पर जहां सवाल उठ रहा है, वहीं गेटमैन की मां व पत्नी आज भी न्याय के लिये दर-दर ठोकरें खा रही है।
विगत 22 फरवरी 2018 मंगलवार की रात बलिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर शैलेश की ड्यूटी लगायी गयी थी। रात करीब सवा नौ बजे डाउन पवन एक्सप्रेस के आने का समय हुआ तो उसने क्रासिंग बंद कर दी थी। इस दौरान कुछ बाइक सवार अज्ञात लोगों ने क्रासिंग खोलने को कहा। इंकार करने पर बाइक सवार लोगों से उसकी कहासुनी हो गयी। इसकी सूचना शैलेश ने सहायक स्टेशन अधीक्षक राजू राय को दी। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद एसएसएस ने घटना के आरे में आरपीएफ को सूचित किया। आरीपीएफ केबिन पर पहुंची, लेकिन वहां सब सामान्य मिला। जिस पर जवान वापस लौट गए। रात करीब पौने दस बजे छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस बलिया स्टेशन पर पहुंची तो गेट बंद करने के लिये सहायक स्टेशन अधीक्षक ने केबिन मैन को फोन किया। तीन मिनट तक घंटी बजने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो वह रेल कर्मचारी इंद्रजीत को लेकर केबिन पहुंचे, जहां शैलेश लहूलुहान हालत में कुर्सी पर गिरा पड़ा था। सहायक स्टेशन अधीक्षक साथ में आये कर्मचारी के सहयोग से ई-रिक्शा पर शैलेश को लाद कर जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था।

हत्या कोई साजिश नहीं इसलिए नहीं हो रहा खुलासा : एसपी
घटना के बाद मामले में जांच करने बलिया पहुंची पुलिस अधीक्षिका रेलवे गोरखपुर पुष्पांजलि ने बताया था कि गेटमैन और अज्ञात बाइक सवारों में पहले विवाद और फिर हत्या कोई सोची समझी साजिश नहीं है, इसलिए इस घटना का खुलासा नहीं हो पाया है। टीम ने कई बार मुखबिर के बताए स्थान पर छापेमारी की लेकिन ठोस सबूत हाथ नहीं लगे। पुलिस का यह प्रयास है कि घटना को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्रवाई हो ताकि वे दोबारा किसी घटना को अंजाम देने की हिमाकत न करें।

-आज भी नंबर जारी:
गौरतलव हो कि मामले के खुलासे को लेकर पुलिस आज भी प्रयासरत है, लेकिन पुलिस को कोई क्लू नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उस समय पुलिस अधीक्षिका ने उस समय बताया था कि यदि किसी को किसी प्रकार जानकारी है तो नंबर 9454400397 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। लेकिन आज तक इस नंबर न तो किसी ने कोई फोन किया और न ही पुलिस हत्यारों तक पहुंच पायी।

पत्नी उषा तिवारी को आज भी नहीं मिली नौकरी
हत्या के बाद जैसा कि रेलवे ने घोषणा किया था कि मृताश्रित में शैलेश की पत्नी उषा तिवारी को नौकरी दी जायेगी, लेकिन अफसोस आज तक नौकरी नहीं मिल पायी है। ऐसे में पत्नी उषा तिवारी खुदको ठगा सा महसूस कर रही है. वहीं बच्चों को लेकर गुरबत की जिंदगी जीने को विवश है.
वर्जन:
प्रयास जारी है , जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
एके पांडेय
जीआरपी थाना प्रभारी बलिया

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *