
बैरिया (बलिया)। नगर पंचायत बैरिया के मतदान में गुरुवार को दूसरे के नाम पर फर्जी मतदान का प्रयास करते आधा दर्जन लोगों को बैरिया पुलिस ने हिरासत में लिया है। उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बैरिया जूनियर हाई स्कूल, बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया सहित कुल चार मतदान केंद्रों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। चुनाव संपन्न होने के बाद उचित धाराओं में निरुद्ध करने के बाद न्यायालय के सुपुर्द किया जाएगा।

