Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : नितिन के साथ आएंगे जितिन

तैयारी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे शिलान्यास की
रोशन जायसवाल,
बलिया।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे शिलान्यास समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिये जहां एक तरफ सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त लगे हुए है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए हैं। शिलान्यास समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी व योगी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद 27 फरवरी को 11ः40 मिनट पर आएंगे। उस दिन 6477 करोड़ की लागत से बलिया मांझी घाट से गाजीपुर तक बनने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा गाजीपुर बलिया मांझी घाट 17 कीसी बक्सर लिंक सहित चार लेन ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का निर्माण कार्य जिसकी कुल लंबाई 134 किलोमीटर हैं। इसकी लागत 5310 करोड़ है। एनएच-219 उत्तर प्रदेश बार्डर से चंदौली तक टू लेन पैव्ड सोल्डर का निर्माण कार्य, कुल लंबाई 10.05 किमी है। लागत 130 करोड़ है। गाजीपुर बलिया मार्ग के बलिया जनपद के अंतर्गत अटवा माल्देपुर से कदम चौराहा मार्ग खंड का चार लेन चौड़ीकरण एनएच-31, कुल लंबाई पांच किमी, लागत 50 करोड़ है। एनएच 124 डी का लेन पैव्ड सोल्डर क निर्माण कार्य कुल लंबाई 54.05 किमी हैं, जिसकी लागत 840 करोड़ परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसके अलावा कुल चार परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा। जिसमें गाजीपुर, बलिया मांझी घाट मार्ग खंड का सुंदरीकरण, एनएच-31 कुल लंबाई 130 किमी, लागत 84 करोड़ है। सिकंदरपुर से बलिय मार्ग का सुंदरीकरण कार्य एनएच 727, ुकुल लंबाई 35 किमी, लागत 44 करोड़ है। गाजीपुर बलिया मांझी घाट रा.रा.स. 31 का सुंदरीकरण कार्य कुल लंबाई 130.270 किमी, लागत 83.15 करोड़ होगा।

इनसेट
समारोह में ये भी होंगे शामिल
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे शिलान्यास समारोह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, सकलदीप राजभर, सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ल, पूर्व विधायक अलका राय, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *