Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : दीप महायज्ञ में एक साथ जले लाखों दीप, देखें लाइव तस्वीरें

गायत्री मंत्रोच्चार से गूंजा शक्तिपीठ
रोशन जायसवाल,
बलिया।
महर्षि भृगु की तपोभूमि, गंगा की पवित्र स्थली व बाबा बालेश्वर नाथ की नगरी पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट एक साथ कई लाख दीपों से जगमगा उठा और गायत्री मंत्रोच्चार के साथ पूरा वातावरण गूंज उठा। दीपोत्सव के पूर्व विभिन्न देवी देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। देशभक्ति की भी झलक महायज्ञ में दिखी। गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार गायत्री उपासना वर्ष एक जनवरी से चार जनवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में हरिद्वार सहित कई प्रांतों से लोग आये हुए थे। यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष का था।

पहले दिन कलश यात्रा, दूसरे दिन देवपूजन गायत्री महायज्ञ तथा तीसरे गायत्री महायज्ञ के साथ विभिन्न संस्कार और कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन रहा। उसके बाद शाम के वक्त संगीत प्रवचन और भव्य दीप महायज्ञ तथा चौथे दिन चार जनवरी को गायत्री महायज्ञ एंव विभिन्न संस्कार पूर्णाहुति एवं सत्यकारियों का अभिनंद एवं कार्यकर्ताओं की टोली की विदाई का दिन रहा। दीप महायज्ञ में पूरा गायत्री शक्तिपीठ विभिन्न झालर बत्तियों से जगमगाता रहा। पूरे यज्ञ मंडप का परिक्रमण भारत माता की झांकी, गायत्री माता के वेषभूषा में सजे बच्चे, शंकर पार्वती के वेशभूषा में ंसजे बच्चे हाथों में दीप लिये परिक्रमा का दुश्य आकर्षण का केंद्र रहा। लंबे चौड़े क्षेत्रफल में फैली गायत्री शक्तिपीठ के चारों तरफ भक्तों द्वारा दीप महायज्ञ में दीप जलाया गया।

इनसेट
जनपदवासियों ने दिया आयोजन समिति को बधाई
चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन को सफल बनाने के लिये आयोजन समिति और शक्तिपीठ प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे को जनपदवासियों को बधाई दी है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *