
बलिया। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे चितबड़ागांव होकर गुजर रहा है। ऐसे में अब चितबड़ागांव नगर पंचायत विकास की तरफ अग्रसर हो रहा है। सड़कों का चौड़ीकरण, ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर काम, टोंस नदी पर पुल का निर्माण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी चितबड़ागांव में विकास के पथ पर है। ये बातें पूर्व विधायक स्व.कैलाश सिंह विधानसभा क्षेत्र कोपाचीट सर्की के नाती गोपाल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे नाना स्व. कैलाश सिंह का सपना अब साकार हो रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। कहा कि उनके प्रयास से विधानसभा क्षेत्र फेफना का चितबड़ागांव विकास की तरफ अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास समारोह में 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आ रहे है। साथ ही उत्तर प्रदेश के दिग्गत नेता भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है। यह खुशी की बात है कि अब चितबड़ागांव में विकास की तस्वीर साफ नजर आ रही है। इस समय गोपाल सिंह अपने नाना पूर्व विधायक स्व. कैलाश सिंह के सपनों को साकार करने के लिये क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे है।

