Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : विधान परिषद चुनाव: जिले के 17 ब्लाकों में 15 पर भाजपा का कब्जा

रोशन जायसवाल,
बलिया।
एमएलसी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। आगामी नौ अप्रैल को चुनाव है। उसके मद्देनजर भाजपा और सपा के प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिये मतदाताओं के बीच अपना संदेश छोड़ रहे है। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिले में कुल 17 ब्लाक है, जिनमें 15 ब्लाकों पर बीजेपी का कब्जा है। इन ब्लाकों पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े ब्लाक प्रमुख है। अब सपा के पास मात्र दो ब्लाक बचा हुआ है, जिनमें सोहांव और चिलकहर हैं। अब देखना यह होगा कि एमएलसी चुनाव का 12 अप्रैल को आने वाले परिणााम में किसके सिर पर विजय का ताज होगा। वैसे चर्चा यह भी है कि भाजपा मजबूती से चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा का दावा यह है कि इस बार का चुनाव हम जीतेंगे। 2022 में कौन एमएलसी होगा, यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन भाजपा और सपा दोनों ही जीत का दावा कर रही है।

इनसेट
जिले के कुल 10 निकाय, सात पर बीजेपी का कब्जा
जिले में कुल दो नगरपालिका और आठ नगर पंचायत है। यदि गौर करें तो बलिया नगर पालिका परिषद में निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते अध्यक्ष अजय कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं नगर पालिका रसड़ा के अध्यक्ष मोती रानी सोनी भी बीजेपी में है। इसके अलावा नगर पंचायत बांसडीह में सपा से जीतीं रेनू सिंह भी भाजपा में शामिल हो गयी हैं। बिल्थरारोड से दिनेश गुप्ता, मनियर से भीम गुप्ता, सिकंदपुर से रविंद्र वर्मा, बैरिया से शांति देवी, चितबड़ागांव से बसपा के चेयरमैन केशरीनंदन त्रिपाठी, सहतवार से सपा पार्टी से जुड़ी चेयरमैन सरिता सिंह व रेवती नगर पंचायत से जयश्री पांडेय इन दिनों वीआईपी से जुड़ी हुई हैं।

इनसेट
दुबहड़ के बाद बेलहरी प्रमुख ने भी थामा भाजपा का दामन
एमएलसी चुनाव को लेकर अब भाजपा और मजबूत होती जा रही है। सपा के दुबहड़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पूना सिंह ने सपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वहीं शनिवार को बेलहरी ब्लाक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी ने सपा को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू ने इनका स्वागत किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *